मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बंधन चैक में शुक्रवार को न्यू शमशेर टेलीकोम जियो डिस्टीब्यूटर मोबाईल दुकान का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय सिंह, मुखिया रंजीत सिंह, इरफान अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं प्रमुख ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का मोबाईल दुकान खुलने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। इस दुकान में मल्टी ब्रांडेड कम्पनी का मोबाईल किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा।
वहीं संचालक शमशेर अंसारी ने कहा कि दुकान मं नये मोबाईल बिक्री के साथ-साथ एसोसीरीज व मोबाईल रिपेयरिंग का कार्य संतोष जनक तरीके से कम्प्यूटर से किया जाएगा। मौके पर रविशंकर तिवारी, नौसाद अंसारी, मिन्हाज अंसारी, समीम अंसारी, अमजद अंसारी, रमेश सिंह, रंजीत यादव, पंकज सिंह, विकास सिंह, मो. ताज, शाकिर अली, सलीम अंसारी, सोहराब आलम आदि लोग मौजूद थे।