कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण की बैठक हुई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजन्स, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और विवाह निबन्धन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह निबन्धन पर जोर दें, इसके लिए व्यापक रुप से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक करें, जगह जगह पर इससे सम्बंधित पोस्टर लगाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर विवाह निबन्धन कराने का निर्देश पंचायत सचिवालय को दिया गया। वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए विवाह निबन्धन कराने का निर्देश नगर निकायों व नगर पर्षद कार्य पालक पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीसी ने कहा की योजना से सम्बंधित लाभ के लिए जितने आवेदन प्राप्त हुआ है उसे जल्द से जल्द निष्पादित कर, लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने कहा कि कन्यादान योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को देने, इसके लिए वृहद रूप से प्रसार प्रचार करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे जिला बाल संरक्षण इकाई का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सभी परियोजनाओं के सीडीपीओ आदि मौजूद थे।