कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के निबन्धन से सम्बंधित जानकारी लेते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को गर्भवती महिलाओं का निबंधन सुनिश्चित करने तथा प्रथम एएनसी से लेकर अंतिम एएनसी तक महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव में कमी पाई गई वहां जल्द से जल्द संस्थागत प्रसव में सुधार लाने का निर्देश दिया।
वहीं टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीसी ने प्रखंडों के बीडीओ को प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के साथ बैठक कर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कार्यक्रम को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस के कार्यों का निरीक्षण करने, टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर छूटे हुए लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्कूलों में नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने, सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी बढ़ाने आदि का निर्देश दिया।
वहीं मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले एमडीए कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाएं। अभियान के दौरान योग्य लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा और कृमि नाशक दवा खिलाना सुनिश्चित करें।
वहीं समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योग्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दें। पिछले एक वर्ष में जिन लड़कियों का विवाह हो चुका है, उनका विवाह प्रमाण-पत्र बनवाते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दें। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सभी सीडीपीओ को कार्यों में तेजी लाने और सभी योग्य छात्राओं को योजना का लाभ देते हुए जिला में एक सर्टिफिकेट दें कि सम्बंधित परियोजना में कोई भी बच्ची योजना के लाभ से वंचित नही है।
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टेक होम राशन का वितरण करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार, डीएलओ डाॅ रमण कुमार डीएमओ डाॅ मनोज कुमार, डाॅ दीपक, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, नगर प्रशासक कोडरमा एवं झुमरीतिलैया, सभी बीडीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।