कोडरमा। उपायुक्त के निदेशानुसार जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा पिछले 5 महिनों के अन्दर अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध व्यापक कारवाई की गई है। जिससे अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन कर्ताओं पर व्यापक असर पड़ा है। जिससे अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगा है। कोडरमा जिलान्तर्गत ब्लू स्टोन के विरूद्ध भी कठोर कारवाई की गई है। ब्लू स्टोन का अवैध खनन बन्द हुआ है और अवैध कर्ताओं में भय व्याप्त हुआ है, साथ ही सभी ब्लू स्टोन के अवैध खनन के मुहाने को भी बन्द काराया गया है। ऐसी सफल कारवाई उपायुक्त के निर्देशन में हुआ है। अवैध खनन एवं परिवहन पर राज्य स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी समीक्षा की गई थी, जिसमें कोडरमा जिला अव्वल रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह नवम्बर 2023 तक 1395.26 लाख समाहरण हुआ
विभागीय स्तर पर भी समाहरण समीक्षा के दौरान अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई में कोडरमा जिला अव्वल रहा है। इस कार्रवाई के लिए कोडरमा जिला की प्रशंसा की गई। उल्लेखनिय है कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह नवम्बर 2023 तक 1395.26 लाख समाहरण हुआ है। वहीं उपायुक्त द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।