रामगढ़। डाक विभाग अपने कर्मचारियों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। रविवार को डाक विभाग के कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा लगाने को लेकर एक रैली निकाली। शहर के सुभाष चौक से प्रधान डाकघर तक निकली इस रैली के माध्यम से लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई। हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के निर्देश पर रामगढ़ सब डिविजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में, रामगढ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार के संचालन में जिले भर के सभी डाककर्मी रैली में शामिल हुए।
प्रभात फेरी का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त को जिले के सभी घरों में हमारे देश की आन, बान और शान तिरंगा झंडा को फहराना है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जिले के सभी घरों के लिए डाक विभाग द्वारा तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के सभी डाकघरों में मात्र 25/रुपया में तिरंगा झंडा प्राप्त किया जा सकता है। डाकघर का तिरंगा झंडा बहुत ही आकर्षक, सुंदर और टिकाऊ है। जिले के सभी डाकघरों से ऑनलाइन बुकिंग करके भी इसे अपने घर में प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मात्र 25/रुपया ही लग रहा है।
मंगवाने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। पोस्टमैन झंडे को घरों तक ऑनलाइन बुकिंग के बाद पहुंचा देंगे। इसे ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.epostoffice.gov.in पर लॉगिन करना है। अब घर बैठे ही तिरंगा झंडा को प्राप्त कर हर घर तिरंगा झंडा को फहराना है। प्रभात फेरी में डाक परिवार द्वारा भिन्न भिन्न चौराहों पर देश के सपूतों को माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक सहायक रविशंकर राय, छोटन राम, दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार, सैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, अभिजीत,आलोक मिश्रा,बृजनंदन, जगरनाथ भगतिया, रामकुमार मुंडा, मो शमीम, नसीम अख्तर, सुबोध कुमार, अनिल कुमार, अभय तिर्की, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, रजनीकांत सिंह समेत कई डाक विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए।