रामगढ़। रामगढ़ का बरकाकाना जंक्शन भी जल्द ही हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में 508 रेलवे स्टेशनों को पूर्ण रूप से विकसित करने की आधारशिला रखी, तो उसने बरकाकाना जंक्शन भी शामिल था। इस दौरान बरकाकाना जंक्शन पर सांसद जयंत सिन्हा मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत किया।
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जैसे देश के 508 रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से विकसित किए जाएंगे, उसमें बरकाकाना को शामिल कर प्रधानमंत्री ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है। बरकाकाना इस पूरे क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। यह जल्द ही विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 33 करोड़ का आवंटन किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें लिफ्ट और एस्कलेटर दोनों होंगे। इस स्टेशन के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यात्री सुविधाओं जैसे शौचालय, प्रतीक्षालय भी काफी बेहतर हो जाएंगे। इसके अलावा स्टेशन पर बने हुए फुट ओवरब्रिज को एक लेबल में कर दिया जाएगा। कहीं से भी यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक और उससे आगे जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
रेलवे के सीसीएम दयानंद ने बताया कि स्टेशन के सभी भवन, फूड कोर्ट के अलावा प्लेटफार्म को भी काफी सुसज्जित किया जाना है। आज यह काफी सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने खुद इसका शिलान्यास किया है।