टेक डेस्क: व्हाट्सऐप ने हाल ही में iOS पर लेटेस्ट बीटा वर्जन 23.25.10.71 रोल आउट किया था। Meta के मालिकाना हक वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में नए अपडेट के साथ ही एक नया फीचर भी आ गया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) वीडियो कॉल के दौरान भी ऑडियो और वीडियो शेयर कर सकेंगे।
WhatsApp से जुड़े अपडेट ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान उस वक्त उपलब्ध होगा जबकि स्क्रीन-शेयर फीचर एक्टिव हो। इसका मतलब है कि इस फीचर को Screen-Sharing फीचर का एक्सटेंशन माना जा सकता है।
आपको बता दें कि फिलहाल व्हाट्सऐप के स्क्रीन-शेयरिंग फीचर में यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान दूसरे यूजर्स के साथ नॉन-प्रोटेक्टेड वीडियो कॉन्टेन्ट शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स अब वीडियो कॉल में दूसरे यूजर को सुनने के साथ-साथ ऑडियो को भी सेयर कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर को iOS के बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है और यह चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस फीचर को दुनियाभर में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी ऐप्पल के SharePlay जैसे इस फीचर को जल्द रोलआउट किया जा सकता है।
कैसे काम करता है व्हाट्सऐप का यह नया फीचर?
व्हाट्सऐप के नए ऑडियो-शेयरिंग फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है। वीडियो कॉल के दौरान यूजर आसानी से अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस वीडियो कॉल के दौरान ही व्हाट्सऐप में अब उस वीडियो को प्ले करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। अब व्हाट्सऐप ऑडियो के साथ-साथ स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेन्ट को भी ट्रांसफर कर देगा।
बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने नए फीचर को टेस्ट करना शुरू किया है जिससे यूजर्स व्हाट्सऐप पर होने वाले अटैक और स्कैम से प्रोटेक्ट रह सकें। अब यूजर्स के पास एक नया Safety Tool भी है जिससे वह कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकते हैं।