WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई है।
वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि 31 जनवरी को राजभवन के समक्ष धरना, नौ फरवरी को अपने-अपने संस्थानों के समक्ष 12 घंटे के उपवास, 15 फरवरी को शैक्षणिक हड़ताल, 16 फरवरी को अपने-अपने क्षेत्र के विधायक के आवास का घेराव करेंगे। फरवरी के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आठ फरवरी को मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा।