WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
साहिबगंज। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के उम्मीदवारों ने पूरा जोर लगाया।
राजमहल लोकसभा सीट से प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड के मैदान में इंडी गठबंधन की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विजय हांसदा को वोट देकर दिल्ली में राहुल गांधी का हाथ मजबूत करें।
इमरान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के लोग संविधान बदलने की बात करते हैं लेकिन चार जून को जब परिणाम आएगा तब मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। सभा को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी संबोधित किया।