अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार से पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला तृणमूल में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली से बागडोगरा हवाईअड्डे पर बुधवार को उतरने के बाद जॉन बारला ने संकेतजनक टिप्पणी की है।
जॉन बारला ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर सरकारी सेवा समारोह में उपस्थित रहूंगा। इसलिए अलीपुरद्वार लौट रहा हूं। वह राज्य के अभिभावक हैं, चाय बागानों सहित क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। जॉन बारला ने कहा कि कालचीनी की सुभाषिनी चाय बागान में गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में आधिकारिक समारोह है। जिसमें में भी शामिल रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिला तो विकास कार्य करूंगा।
वहीं, बारला ने भाजपा छोड़ने के सवाल पर कहा कि ‘जहां मुझे सम्मान नहीं मिलता, वहां रह कर क्या फायदा है’। हमें धोखा दिया गया है, मेरे साथ विश्वासघात हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने तराई और डुआर्स के चाय बागानों के लिए कोई काम नहीं किया है।