दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है . हादसे के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुच गई है, राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अब तक 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. पर , अभी भी उसमे काफी लोग फसे हुए है, रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द सबको वहा से निकालने की कोशिश में लगी हुई है. वहा के लोग भि इसमें उनकी मदत करने में जुटे हुए है.
हादसे का कारण: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाल ही में हुई भारी बारिश और धूल भरी आंधी के कारण इमारत कमजोर हो गई थी. अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.