–हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पोस्टर विमोचन व प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया गया रवाना
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर की धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वधान में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव सह मंडल का 44वां वार्षिक उत्सव को ले बुधवार देर शाम श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर विमोचन एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसबीआई झुमरीतिलैया शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर कुमार सिंह, तनिष्क शोरूम के निदेशक विमल फोगला, हर्ष जालान, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, आरएसएस के दिलीप सिंह, मंडल के संरक्षक मधुसूदन दारूका, प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीएनपी बर्णवाल, क्लोरोफिल के निदेशक अजय अग्रवाल, यामहा शोरूम के संचालक अभिषेक पांडेय, बीरू फर्नीचर के संचालक बीरू यादव, मारवाड़ी सम्मेलन के पप्पू केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं मुख्य अतिथि अमर कुमार सिंह ने कहा कि हनुमान जी की शक्ति अद्वितीय है और हनुमान मंडल का यह महोत्सव एक अनूठी छाप छोड़ेगा।
वहीं विमल फोगला ने कहा कि हनुमान मंडल एक यूनिवर्सिटी है और मंडल अद्वितीय कार्य कर पूरे विश्व मे एक अलग पहचान बनाई है। वहीं हर्ष जालान ने कहा कि शक्ति और भक्ति का अनूठा संगम हनुमान मंडल है। वहीं सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि भक्ति के बिना कोई भी कार्य नही हो सकती। वहीं बीएनपी बर्णवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप सिंह, मुन्ना भदानी ने संयुक्त रूप से कहा कि हनुमान मंडल एक धार्मिक संगठन में अलग पहचान बनाई है और यह मंडल एक बटवृक्ष के समान है, बाकी इसकी सभी शाखाएं है।
मौके पर नवीन सिन्हा, विजय पांडे, विक्की केशरी, बबलू पांडेय, धीरेन्द्रनाथ मिश्रा, बिनोद कुमार, अरविंद चैधरी, संदीप केडिया, आशुतोष भदानी, सज्जन शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, आलोक कुमार सिन्हा, विकास अग्रवाल, राकेश बजाज, रितेश पाण्डेय, नितिन मिश्रा, चन्द्रशेखर शर्मा समेत काफी संख्या में माॅडल के सदस्य उपस्थित थे।