WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को हजारीबाग के विष्णुगढ़ के एएसआई मनोज कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार मूल रुप से बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले है।
बताया जाता है कि हजारीबाग निवासी ललिता देवी ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी कि उनके पति बदरी यादव के खिलाफ थाने में एक केस दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने जांच करने पर आरोप सही पाया। इसके बाद टीम ने रंगेहाथ छह हजार रुपये रिश्वत लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।