कोडरमा। पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक डॉ. नीरा यादव द्वारा अनुशंसित एवं ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत कोडरमा प्रखंड अन्तर्गत पथलडीहा पंचायत में कई गांव को जोड़ने वाली आरडब्लूडी पथ से कारीघाट नदी भाया गिरधराटांड तक 3.50 कि.मी. पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शनिवार को नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया गया। बतादें कि इस पथ की एकरारित राशि 99 लाख 94 हजार 9 सौ 62 रुपया है।
वहीं ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से बुके देकर स्वागत किया। वहीं विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बिजली, पानी और सड़क के लिए सरकार से अपने अधिकार के लिए मांग मेरी हमेशा जारी रहेगी। जनसुविधाओं के लिए हमेशा मैं संघर्षरत हूं और आगे भी रहूंगी। इसी पंचायत में सौगात के रुप में जल्द ही बड़ी लागत की एक और सड़क जल्द मिलने वाली है।
मौके पर विभाग के सहायक अभियंता अशोक गुप्ता, कनीय अभियंता शैलेश कुमार, विजय सिंह, दिनेश सिंह, बैजन्ती देवी, सदानंद यादव, मनोरंजन सिंह, मिथलेश सिंह, दिलीप सिंह, काशी पंडित, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, द्वारिका साव, महेश यादव, मंटू राणा, सन्नी राणा, द्वारिका सिंह आदि दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।