मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रमुख विजय सिंह की अध्यक्षता मे पंचायत समीति की बैठक की गयी। बैठक में बीडीओ हुलास महतो व अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की समिक्षा की गयी।
बैठक में प्रखंड के अन्य विभाग के पदाधिकारियों की जगह कर्मियों के पंहुचने पर उपस्थित सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की तथा समीक्षा के लिए विभाग के पदाधिकारियों को बैठक में आना सुनाश्चित करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की। वहीं सांसद प्रतिनिधि शम्भू सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी दवाइयों व स्वास्थ्य केंद्र में जांच की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। वहीं उन्होंने कहा कि जरूरी दवाइयां केंद्र में उपलब्ध कराया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड के बिरहोर क्लोनियों में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र नियमित समय से नहीं खुलने व पोशाहार वितरण में अनियमिता की जांच की मांग
वहीं सदस्यों ने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमिता का मामला भी उठाया। वहीं सदस्यों का कहना था की प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से समय पर नहीं खुलते और पोशाहार वितरण में भी अनियमिता बरती जा रहीं है। इसे लेकर पूर्व में दैनिक अखबार खबर मन्त्र ने इसे प्रमुखता से छापा था। सदस्यों ने इसकी जांच की मांग की। इसके अलावे शिक्षा, वन विभाग, कृषि मनरेगा, बिजली, बिजली आंगनबाड़ी, राशन आपूर्ती, नलजल, अंचल से संबंधित मामलों समेत अन्य मामलों की चर्चा करते हुए समीक्षा की गयी।
मौके पर उप प्रमुख पिंकी देवी, डाॅ. प्रदीप बैठा, बैजन्ति देवी, दीपक राम, धानेश्वर यादव, गोविन्द यादव, सहदेव यादव, नसीम अंसारी, संदीप कुमार, उपेंद्र यादव, गीता देवी, मधु कुमारी, मरियम खातून, समीना बीबी, चितरंजन कुमार, नितीश कुमार, अभिमन्यु कुमार, माधुरी कुमारी, शशि कुमार, सियाराम सिंह आदि मौजूद थे।