WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। सामंता होण्डा टू व्हीलर्स का आउथराइज सर्विस सेंटर का उद्घाटन झारखण्ड सर्विस तथा सेल्स एरिया इंचार्ज सौरभ बिश्वास, कुंदन कुणाल, मुख्य प्रबंधकर्ता आनंद सामंता ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। वहीं प्रोपराइटर बिट्टू गोस्वामी व परुषोतम पांडेय ने बताया कि शोरूम में आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को आसान किस्तों पर बाइक उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही कंपनी के द्वारा ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की बात कही। उद्धघाटन के दौरान एक बाइक की बिक्री की गयी। जिसे ग्राम कर्बलानगर निवासी नौशाद आलम ने खरीदी। मौके पर रविशंकर सिंह, संजू यादव, महेश यादव, विद्यासागर पासवान, दीपक कुमार सिंह, रंजीत कुमार, नविन पासवान, अजित राणा, इसत्याक आलम, शिवा गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद थे।