भारतीय पूर्व क्रिक्केटर और वर्त्तमान क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी. ईमेल के द्वारा ये धमकी उन्हें दी गई है, जिसमे लिखा है ‘’I KILL YOU’’. धमकी मिलने के बाद गंभीर ने तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ, और गंभीर ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की आग्रह की है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच में लगा दिया है. शुरूआती जांच में दावा किया जा रहा है की यह मेल आतंकी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से भेजा गया है. जानकारी के अनुसार , 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को ऐसे दो ईमेल आये , सुबह और शाम को, जिसमे वही तीन शब्द लिखे थे – I KILL YOU.
इस बीच गौतम गंभीर ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, ‘’मृतकों के परिवार वालों के लिए प्राथना कर रहा हु , इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी. भारत हमला करेगा”.