खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सकों को कड़ी चेतावनी दी है सभी डॉक्टर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करें। औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा सीएचसी, पीएचसी, एचडब्ल्यसी का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अड़की एवं कर्रा को प्रथम तिमाही में जांच और संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए योजना बनाकर इस सूचक को बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में सिकल सेल अनीमिया से ग्रसित मरीजों की सूची, पेंशन एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुपोषण केन्द्र में आनेवाले बच्चों को एएनएम या कर्मचारी द्वारा भर्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाय। इसे लेकर सुविधाओं और सेवाओं को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अस्पताल में जरूरी उपकारणों की सूची सिविल सर्जन के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।