कोडरमा। वन आश्रयणी प्रक्षेत्र अंतर्गत डुमरियाटांड एवं फुलवरिया जंगल में वन कि कटाई कर अवैध महुआ शराब कि भट्टी संचालित किया जा रहा है। यहां से अवैध महुआ शराब बनाकर कोडरमा के आप पास के क्षेत्रों व बिहार के रजौली सप्लाई किया जाता है। जहां वन आश्रयणी प्रक्षेत्र में एक पत्ता भी नहीं तोड़ सकते हैं लेकिन शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से हरे-भरे पेड़ो कि कटाई कर एवं वन आश्रयणी प्रक्षेत्र के घने जंगलो में ही अवैध महुआ शराब कि भट्टी संचालित किया जा रहा है।
कोडरमा थाना कि पुलिस कई बार कार्यवाई कर प्राथमिकी भी दर्ज की है मगर वन आश्रयणी प्रक्षेत्र पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार कि कोई कार्यवाई नहीं किया जाता है। जबकि महुआ शराब के सरगना राजू सिंह एवं प्रभु सिंह के इशारे पर वन कर्मियों कि मिली-भगत से वन आश्रयणी प्रक्षेत्र के रास्ते ही ग्राम झरकी बिशुनपुर (पंचायत जरगा) होते हुए हरदिया (रजौली नवादा बिहार) व ध्वाजाधारी एवं बोनाकाली के रास्ते विभिन्न स्थानों तक अवैध महुआ शराब कि खेप को पहुंचाया जाता है।