WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित राधा पेट्रोल पंप के समीप पंचखेरो पुल के समीप आय दिन दुर्घटना होती रहती है। बताते चलें कि सोमवार की शाम उक्त पुल से नीचे एक बोलेरो गिर गयी थी, जिसमें सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं घटना की जांच के दौरान थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण से ऐसा प्रतीत हुआ कि अगर पुल पर साइन बोर्ड लगा होता या पुल से पहले स्पीड ब्रेकर होता तो शायद घटना नही होती। इसके लिए पीडब्लूडी को लेटर भेजा गया है एवं थाना स्तर से पुल के दोनों ओर रेडियम की पट्टी लगायी गई है, जिससे वाहन चालकों को सुविधा हो सके।