रांची। रांची के विभिन्न पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके पूर्व आचार्यों ने पूजा पंडाल, स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन किया। इसके बाद छात्र और अन्य लोगों ने मां की प्रतिमा को लेकर तालाब, डैम और नदियों में पहुंचे और प्रतिमा का विर्सजन किया।
गली मोहल्ला से नदी, तालाब और जलाशयों में जाने के क्रम में छात्र मां सरस्वती के जयकारे लगा रहे थे और साउंड सिस्टम से भक्ति गाने की धुन पर थिरक रहे थे।
मां सरस्वती की प्रतिमा का विर्सजन राजधानी के बड़ा तालाब, धुर्वा डैम, बटन तालाब, जगरनाथपुर तालाब, तिरिल तालाब और रिम्स तालाब में किया गया । उल्लेखनीय है कि सोमवार को वसन्त पंचमी के अवसर पर राजधानी के कई इलाकों में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर दो दिनों तक भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सभी तालाबों और डैम में पुलिस के अधिकारी तैनात दिखे।