मॉर्डन होने का दौर आज के समय में कुछ इस कदर हावी हो गया है, कि लोग अपने संस्कारों को भूलते जा रहें है. अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़े समय के लिए एक्टिव होते है. तो आपको हजारों ऐसे वीडियो दिख जाएंगे जिसमें लोग ट्रेंड फोलो करने के चक्कर में ना अपने उम्र का लिहाज करते है और ना ही समाज की फिक्र. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपका भी होश उड़ा देगा.
अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की शादी में काफी सर्तक रहते हैं कि कहीं उनसे कोई चूक ना हो जाएं, जिससे लोगों को बाते बनाने का मौका मिलें. लेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने तमाम परंपराओं को मानो छोड़ा सा दिया हो. विडियो में देखा जा सकता है कि महिला लहंगा-चोली पहन हाथ में सिगरेट लिए ढोल पर बैठ, झूम रही है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘bookmybaraatbyvarun’ नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि “ये दूल्हे की फ्रेंड नहीं बल्कि मां है”. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा, लोग इस वीडियो के नीचे तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहें है. एक ने लिखा कि बेटे की शादी में खुश होना अलग बात है, लेकिन इसके चक्कर में आप अपनी परंपरा को ना भूलें. तो कुछ इसे आपत्तिजनक वीडियो बता रहें है.