रांची। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने अधिकारियों को दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान किस थाना क्षेत्र में कितने पंडाल हैं, किस पंडाल में भीड़ ज्यादा होती है, कौन सा पंडाल संवेदनशील है और किस पंडाल में कितने बल को तैनात करने की आवश्यकता है, इन सभी बातों को लेकर चर्चा की गयी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में थाना की गश्ती दल के अलावा पीसीआर, हाइवे, पेट्रोलिंग और मोटरसाइकिल दस्ते के साथ विशेष निगरानी का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने को कहा है । जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी को होगी, जबकि सेक्टर में बांटकर इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी खुद करेंगे।
वहीं दूसरी ओर रांची पुलिस को चार नए प्रशिक्षु डीएसपी मिले हैं। नए डीएसपी ने रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता मुलाकात की । जिले में प्रशिक्षण कार्य के दौरान ये प्रशिक्षु डीएसपी पूजा पंडाल से लेकर अलग अलग जगह में विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किए जाएंगे।