कल रात मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल की दो सफल टीम्स MI और CSK के बिच में मैच खेला गया. जिसमे मुंबई का दबदबा देखने को मिला . इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीत के पहले गेंद बजी का फैसला किया और चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए निमंत्रित किया.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाये, जिसमे युवा खिलाड़ी आयुष मात्रे ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन बनाए। फिर बाद में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 176/5 के स्कोर तक पहुंचाया.

फिर दूसरी पारी में उतरी मुंबई ने केवल एक विकेट खोई . रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक बनाकर 177 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल किया.मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में एक शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया, जिसे आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ माना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था ताकि वे टूर्नामेंट में बने रह सकें। मुंबई इंडियंस ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है। और मुंबई छटे स्थान पर आ चुकी है.