रांची: आज, मंगलवार (8 अप्रैल) को झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक प्रोजेक्ट भवन दिन के 1 बजे से होगी. जिसमें कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती हैं. आज कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा दे सकती हैं.
बता दें कि झारखंड कैबिनेट की बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है. इसके योजना के तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. यह इंटर्नशिप 8 सप्ताह तक चलेगी. और चयनित छात्रों को हर माह 20 हजार रुपये स्टाइपंड दिया जाएगा.
ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करायी जाएगी इंटर्नशिप
छात्रों को झारखंड के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने, कृषि संबंधित क्षेत्र, कला, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान और उपकरण से संबंधित ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर्नशिप करायी जायेगी. विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी.
हर पंचायत से 4 विद्यार्थियों को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका
प्रत्येक पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा.
6 सप्ताह क्षेत्र का भ्रमण करना अनिवार्य
आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा. कैबिनेट में कई अन्य प्रस्ताव भी आयेंगे. इसके लिए देर शाम तक विभाग में प्रस्ताव तैयार करने का काम चल रहा था. उद्योग विभाग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन की स्पेन व स्वीडन यात्रा (19 से 27 अप्रैल तक) से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ माइनिंग और सोलर एनर्जी के निवेशकों से मिलेंगे.