कोडरमा। जिले के तिलैया डैम, ध्वजाधारी पहाड़, झुमरीतिलैया का झरना कुंड, दोमुहानी धाम और मरकच्चो का पंचखैरो डैम, सतगावां का पेट्रो जलप्रपात और तिलैया से सटा वृन्दाहा जल प्रपात एसी कई स्थान हैं जहां का दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इनमें तिलैया डैम में सबसे अधिक भीड़ जुटती है, झुमरीतिलैया स्थित झरना कुंड धाम जहां लोग बाबा भोले के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। साथ ही इन इलाकों में प्राकृतिक वादियों के बीच लोग पिकनिक का आनंद भी लेते हैं। वहीं चंदवारा प्रखंड में दो नदियों के संगम स्थल पर स्थित दोमुहानी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला है, यहां सालों भर शिव भक्तों का आना जाना लगा रहता है। वहीं सतगावां का पेट्रो भी लोगों को खूब लुभाता है।
पिकनिक स्पॉट पर की गयी है पूरी व्यवस्था
जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए भी विशेष तैयारी की गयी है। सीभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की सुविधा के लिए पुलिस हेल्प डेस्क बनाया गया है, जबकि पिकनिक स्पॉट पर पार्किंग के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक स्थल पर लगने वाले जाम की समस्या से भी निपटा जा सके और पर्यटक स्थल पर पहुंचे लोगों को घूमने फिरने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इधर तिलैया डैम में वोटिंग के लिए लाइफ जैकेट जरूरी है, जबकि डैम के पानी में नहाने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए शराब पीने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जिले के तमाम पर्यटन स्थलों पर पुलिस के द्वारा विशेष चौकसी बरती जाएगी। इसके अलावा सुरक्षित पर्यटन के साथ लोगों के जश्न में खलल न पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।