कोडरमा। सहाना रोड स्थित एडुमेटा द आई स्कूल में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक मधु कुमारी, एडमिन श्रुति राय सहित अन्य शिक्षकों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
वहीं विद्यालय निदेशक मधु कुमारी ने कहा कि नेताजी ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी, जिसे कभी देश भुला नहीं सकता। उन्होंने उनकी जीवनी से बच्चों को सीख लेने की बात बताई। उन्होंने कहा कि नेता जी देश के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वहीं बच्चों ने नेता जी के दिए प्रसिद्ध नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘का जय घोष किया।
मौके पर श्रुति राय, ज्योति, कशिश, विकास, मनवा देवी, तक्ष गंझू, सूर्यांश कुमार, रिषित राज, दुर्गेश गंझू, मिहिर कुमार, अक्षित कश्यप, परी वर्मा, अंशिका, रेयांश कुमार, प्रिशा विश्वकर्मा, अभिनव, रूद्र प्रताप, तनिष्क, युवान, अदिति सिन्हा समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।