कोडरमा। आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड में भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जन नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। वहीं विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे एवं विद्यालय के शिक्षकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वहीं प्राचार्य पुनीत यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत माता की गुलामी से आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया, आज हर भारत वासी फक्र से जय हिंद कहता है, इस हिंद के लिए सुभाष चंद्र बोस ने अपनी जीवन को आजादी की संघर्ष के लिए झोंक दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। कार्यक्रम को उप प्राचार्य रवींद्र कुमार रवि, विद्यालय के कॉर्डिनेटर महेन्द्र कुमार और विद्यालय के प्रशासक दीपक कुमार ने भी संबोधित किया।
मौके पर महेन्द्र कुमार पांडेय, गोपाल कुमार यादव, नरेश सिंह, फुलंगी चन्द्र यादव, सनोज कुमार, सीताराम यादव, शमशेर आलम, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार यादव, पंकज कुमार साव, पप्पु कुमार समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।