WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
सुरुचि इंदर सिंह और सौरभ चौधरी ने ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.
यह मुकाबला बुधवार को हुआ था , जिसमें भारतीय जोड़ी ने चीन के कियानक्सुन याओ और काई हू को 17-9 के स्कोर से हराया दिया. सुरुचि ने व्यक्तिगत प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था, जिससे यह उनके लिए दोहरी खुशी का पल बन गया। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारत के मनु भाकर और रविंदर सिंह (6) को चीनी जोड़ी कियान्के मा और यिफान झांग (16) से हार का सामना करना पड़ा।