मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत स्थित ग्राम बरोटांड के एक कुएं से एक विवाहिता का शव पाया गया। जिसके बाद ग्रामीण व लड़की के परिजनों द्वारा इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी गई, घटना की सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से महिला का शव कुएं से बाहर निकाला गया। वहीं शव की पहचान बरोटांड निवासी 21 वर्षीय फुलकुमारी देवी पति संजय यादव के रूप में की गई है। वहीं मृतका के पिता ग्राम चटकरी हजारीबाग निवासी दशरथ यादव को मरने की जानकारी दे दी गयी।
घटना की सूचना पाकर दशरथ यादव अपने परिजनों के साथ बरोटांड पहुंच कर बेटी का शव देखते ही परिजनों के क्रंदन व चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। वहीं एएसपी प्रवीण पुष्कर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। वहीं मृतका के पिता दशरथ यादव ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर उसके ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।