रामगढ़ । जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में सायल डी कोलियरी मैं आतंक मचाने वाला टीपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ महु गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इस मामले की जानकारी मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह कुख्यात नक्सली अपने ससुराल में छुपा हुआ था। एसपी ने बताया कि 27 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सायल नाला पर टीपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य अपने ससुराल में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर तत्काल पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
एरिया कमांडर दिवाकर के निर्देश पर फैलाई गई थी दहशत
पुलिस की टीम ने छापेमारी कर टीपीसी के उस कुख्यात सदस्य मलिंगा को गिरफ्तार किया गया। मलिंगा मूल रूप से हजारीबाग जिले की बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलंग गांव का रहने वाला है। जब उसकी तलाशी दी गई तो उसके पास से दो लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान मलिंगा ने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के आदेश पर 20 मई 2024 को 10 नंबर सवाल डी कोलियरी के डंप के पास एक पे-लोडर में आग लगाई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल और विशाल जी और दो अज्ञात उग्रवादी उसके पास गए थे। बोटल और विशाल जी के माध्यम से दिए गए दो अवैध पिस्तौल और कारतूस को लेकर चारों उग्रवादियों ने एकसाथ मिलकर वे सायल डी कोलियरी पहुंचे और वहां पे लीडर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उन लोगों का मकसद उस इलाके में दहशत फैलाने का था और इस वजह से उन लोगों ने वहां फायरिंग भी की।
पिपरवार और पतरातू में भी घटना को दे चुका है अंजाम
एसपी ने बताया कि सायल डी कोलियरी में आतंक मचाने के बाद उसने हथियार को अपने पास ही छुपा कर रखा था। पुलिस ने उस कुख्यात नकली के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल जेएच 24 एल 2264 और एक मोबाइल भी जप्त किया है। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि समरित गंझू ने वर्ष 2022 में पिपरवार थाना क्षेत्र में भी एक वारदात को अंजाम दिया था और वहां उसने गोली चलाई थी। उस मामले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुआ था।