पूर्वी चंपारण। जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए सब्जी व्यवसायी हेमराज की निर्मम हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उदभेदन करते हुए मृतक की पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
हत्या की साजिश मृतक की पत्नी निभा ने ही रची थी।इसकी जानकारी देते हुए चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के बहनोई एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मृतक का बहनोई तुरकौलिया थाना क्षेत्र के गायघाट बड़हरवा निवासी राजन कुमार है। गिरफ्तार व्यक्ति मृतक का खास बहनोई है। उसने हत्या की बात स्वीकारी है। उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि घटना के दिन जब मृतक गांव से भोज खाकर आया, उसी समय मृतक कि पत्नी द्वारा मोबाईल से उसके बहनोई को बताया गया कि हेमराज भोज खाकर आ गया है। तब उसका बहनोई दो बाइक से उसके घर के नजदीक आया और मृतक की पत्नी के मोबाईल पर फोन कर हेमराज को भेजनें की बात कहकर उसे बुलाया।
मृतक की पत्नी हेमराज को यह कह कर भेजी की एक सामान है, जाकर ले लीजिये। तत्पश्चात बहनोई अपनी बाइक पर उसे बैठा लिया। जहां उसने शीतलपुर चौक होते हुए नरदरवा सरेह ले जाकर उसकी हेमलेट, ईट से कूच कर हत्या कर फरार हो गया। घटना में मृतक के बहनोई के अलवा उसका भाई व उसका एक दोस्त भी शामिल था। बताते है,कि पत्नी का बहनोई के साथ छः सात माह से अवैध संबंध था। नतीजतन पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रच दी।छापेमारी टीम में डीएसपी,थानाध्यक्ष समेत एसआई ध्रुव नारायण,जिला आसूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार,एसआई,सानू गौरव,अफजल रजा व चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।