खूंटी। ओकड़ा गांव में पंचायत स्तरीय शिक्षा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गर्मियों की छुटियों के दौरान बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए शिक्षा विभाग और सिनी टाटा ट्रस्टस के सयुंक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसकी शुरुआत जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सेकरे गांव से किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों और विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में किया जा रहा है। कार्यक्रम में अभिभावक और बच्चें बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ एफएलएन से सम्बंधित गतिविधियों तिल्ली और बंडल से संख्या का जोड़, घटाओ, गुणा, स्थानीय मान, हिंदी में फोर ब्लॉक्स अप्रोच और इमरजेंट राइटिंग कराई जा रही है तथा पुस्तकालय की गतिविधियां जैसे रीड अलाउड, बुक टॉक, शेयर रीडिंग आदि गतिविधियां की जा रही हैं, ताकि बच्चों में पढ़ाई की रुचि के साथ आदत बन जाए। विज्ञान में बच्चों की रुचि को बढ़ाने के लिए विज्ञान का जादू कराया जा रहा है।
हिंदी, गणित, अंग्रेजी से संबंधित सामग्री को डिस्प्ले करके भी दिखाया जा रहा है जिससे अभिभावकों को टीएमएल की जानकारी भी मिले। आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रंगमेट्री, टेनग्राम, कार्ड्स का पिटारा, चार मोटर स्किल, गीत कविताओं के माध्यम से हम बच्चों को कैसे भाषा का विकास कर सकते है जैसे कार्यक्रम द कराए जा रहे हैं।