दुमका। पाकुड़ जिला के पाकुड़िया के तिरपितिया पुल के पास अज्ञात वाहन के धक्के से स्वास्थ्य सहिया संचिता उड़िंदा (40) की दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी सुबह में साइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालीडीह,पाकुड़िया की ओर जा रही थी। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। इस घटना में महिला के दोनों पैर कुचला गया है। महिला पाकुड़िया की ही निवासी थी। घटना की सूचना मिलने के साथ ही परिजन महिला को उठाकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला का इलाज करने के बाद दुमका के पीजेएमसीएच रेफर कर दिया। यहां के चिकित्सकों ने देखने के साथ ही महिला को मृत घोषित कर दिया। नगर थाना की पुलिस ने महिला के परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया।