रांची। राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। बन्ना गुप्ता ने कहा कि आंख की परेशानी राज्य के अधिकतर मरीजों में है। उम्मीद करते हैं कि निशुल्क बेहतरीन इलाज की सुविधा इस केंद्र में मिलेगी।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में मेडिका नहीं जुड़ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो नाम में मेडिका जोड़ दिया जाये या फिर भगवान महावीर हटा दिया जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पतालों में ऐसे बिल थमाया जाता है कि मरीजों को सोना-चांदी, जमीन तक बेचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी सिस्टम ठीक हो जाये तो प्राइवेट अस्पतालों में मरीज लुटने से बच जायेंगे।
रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन चलाया जाता है। प्रबंधन ने जानकारी दी कि इस वाहन के जरिये राज्य भर में घूम-घूमकर 26047 मरीजों का नेत्र जांच किया जा चुका है। यह राज्य के दुर्गम इलाकों में चलाया जा रहा है। मेडिका की ओर से अस्पताल के बगल में ही परिजनों के रहने के लिए कम दाम पर रूम की व्यवस्था की गयी है।
भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेजर विधि से किया जायेगा। इसके अलावा अन्य आंख संबंधी परेशानियों का भी यहां इलाज मिल सकेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिका ग्रुप के उद्यन लाहिरी, पूरणमल जैन, सुभाष चंद्र विनायका, पद्म कुमार जैन, विधायक समरी लाल, सांसद संजय सेठ और राज्यसभा सांसद महुआ माजी मौजूद थे।