सतगावां (कोडरमा)। रामनवमी एंव ईद को लेकर थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी विजय गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। जबकि संचालन मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह ने की। बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से पर्व को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसको ध्यान में रखते हुए रामनवमी जुलूस में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले एंव फूहड़ गाने पर रोक रहेगी।
वहीं उन्होंने शोशल मीडिया पर फेंक व भड़काऊ कमेंट एंव वीडियो नहीं फैलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है। वहीं उन्होंने कहा कि पर्व में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी अपने अपने विचार को रखा।
मौके पर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, एसआई बृजनंदन प्रसाद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, व्यूटी कुमारी, मंटु चैधरी, सदानंद यादव, नईम उद्दिन, शंकर यादव, मथुरा प्रसाद यादव, धनंजय यादव, बब्लू सिंह, दामोदर सिंह, मो. गुलाम रसूल, मो. अजहर रब्बानी, मो. इरशाद, मो. जाहिद, विक्रम यादव, इंद्रदेव यादव, बंधु प्रसाद यादव, शैलेश पासवान, रामबिलास सिंह, कृष्णदेव सिंह, सुबोध सिन्हा समेत मई लोग मौजूद थे।