जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ. जिसमे बैसरन घाटी में मौजूद पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकियों के फायरिंग के दौरान 27 लोगो की मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गये. इस हमले की वजह से लोग काफी देह्सत में है. माना जा रहा है की पुलवामा के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है.
Read More: सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पहलगाम में हुए अटैक के आतंकियों का स्केच किया जारी ..
हमले के बाद जब जैसे ही आर्मी वाले बैसरन घाटी पहुचे तो वहा बहुत लोग मारे जा चुके थे, उनमे से दो टूरिस्ट नेपाल और UAE के बताये जा रहे है, जबकि बाकी सब हिंदुस्तान के अलग अलग राज्य से थे. जब महिलाओं और बच्चो ने फौजी जवानों को देखा तो वो उन्हें आतंकी समझ के घबरा गए, क्युकी वहा आतंकी भी सेना की वर्दी में थे. हम आपके साथ एक विडियो साझा कर रहे है जिसमे आप आतंक से डरे लोगो को हाल देख सकते है..