पाकुड़। जिले के अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 45 / 2023 के दर्ज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मालूम हो कि जिले के अमड़ापाड़ा के रसिक टोला स्थित अंजन भगत के मकान में 27 अगस्त के दोपहर 12:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति पार्सल देने के नाम से घर में आवाज देता है। घर में उस समय एकमात्र छोटी बेटी रिशु रहती है । जो पार्सल के नाम पर दरवाजा खोलती है। दरवाजा खोलते ही वह बच्ची को रुमाल के माध्यम से बेहोशी की दवा से उसे बेहोश कर देता है और उसके घर के अंदर रखे अटैची डेढ़ लाख रुपया, सोने चांदी के आभूषण आदि सारे माल लेकर चंपत हो जाता है। जब उसके माता-पिता कुछ देर बाद लौटते हैं तो घर की स्थिति देखकर वे अक्का बक्का रह जाते हैं। दौड़कर थाना जाते हैं और मामले की जानकारी देते हैं।
इस संबंध में अमड़ापड़ा पुलिस ने धारा 380 एवं 452 के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर देती है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पी जनार्दन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कांड के मुख्य अभियुक्त कुणाल वत्स गोड्डा को गिरफ्तार किया गया। उसके स्वीकारात्मक बयान के बाद उसके निशानदेही पर ध्रुव कुमार यादव ,शुभम तिवारी, जयन्दन प्रसाद सोनी सभी गोड्डा तथा राजेश कुमार खगड़िया को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके पास से डायमंड का एक छोटा सा टुकड़ा वजन 1.49 ग्राम, सोने का गला का हार 37 ग्राम, एक सोने का चैन 21.40 ग्राम, एक जोड़ा सोने का इयररिंग वजन 2.86 ग्राम, सोने का जेवर का एक छोटा छोटा टुकड़ा वजन 29 ग्राम, चांदी का सेन वजन 1 केजी 50 ग्राम, चांदी की बंदी वजन 1केजी 980 ग्राम, एक मैकबुक, एक आईफोन, ओप्पो कंपनी का दो मोबाइल, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल,₹13000 नगद, कॉल डायमंड 1.49 ग्राम, कुल सोना 90.26 ग्राम, कुल चांदी 3 केजी 40 ग्राम बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी चोर कितने भी सतीर हो शातिर हो कानून के नजर से बच नहीं पाएगा।छापामारी दल में विशेष रूप से पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह, राजदेव पांडे, मनोज घोष ,राजकुमार सिंह, चंद्रदेव माल्तो,लखन देरी देहरी आदि शामिल थे।