अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत पहुंचकर ऊपरी अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे। वह दोपहर 12:30 बजे के करीब सूरत पहुंचेंगे और वहां से सीधे आठवा लाइंस स्थित सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट पहुंचकर अर्जी दाखिल करेंगे। सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
राहुल गांधी होगा स्वागत
जानकारी के अनुसार सीजेएम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के वक्त राहुल गांधी खुद मौजूद रहेंगे। सूरत शहर कांग्रेस समिति और प्रदेश कांग्रेस समिति ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। कोर्ट के बाहर ही सूरत शहर के नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का अभिवादन करेंगे और हौसला बढ़ाएंगे। इससे पहले राहुल गांधी 23 मार्च को सूरत पहुंचे थे और फैसला सुनाए जाने के समय कोर्ट में मौजूद रहे थे। राहुल गांधी कोर्ट के फैसले के 11 दिन बाद 3 अप्रैल को अपनी अर्जी लगाएंगे। इस मौके पर राहुल गांधी के वकीलों की टीम और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।