आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की और राजस्थान रॉयलस ने अपना सातवां मुकाबला गवाया.बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था ये रोमांचिक मुकाबला .
इस मुकाबले में RR के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी और RCB को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया .फिर RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए और देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन बनाये. वही जितेश शर्मा ने 10 गेंद में 29 रन बनाये.

फिर दूसरी पारी में जवाब में RR 9 विकेट खोकर केवल 194 रन ही बना सकी. RR की ओर से जैसवाल ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली और ध्रुव जुरेल ने 47 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए, हस्रंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक एक बल्लेबाज़ को आउट किया.
वहीँ RCB के लिए कृणाल पंड्या ने 2 विकेट लिए और हेज़लवुड ने कूल 4 विकेट लिए जिसमे से दो महत्वपूर्ण विकेट उन्होंने 19 ओवर की दो गेंदों में लिए जिसके बदौलत RCB , RR को 194 पे रोकने में सफल रही.
