रांची। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 28 मई को राज्यभर में माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ आर. एन. शर्मा ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किया है।
पत्र में लिखा है कि विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के कारण 28 मई से 30 मई तक प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सभी युवा मैत्री केन्द्र, एडोलसेंट फ्रेंडली क्लब, ऑउटरीच सेशन में यह कार्यक्रम किया जाना है, जहां आईईसी गतिविधियों यथा पंपलेट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के विषय जानकारी दी जाएगी।ऑउटरीच सेशन के दौरान ब्लॉक ट्रेनिंग टीम (बीटीटी) द्वारा किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। एडोलसेंट फ्रेंडली क्लब में एएनएम, ब्लॉक ट्रेनिंग टीम (बीटीटी), पियर एजुकेटर, अर्श काउन्सलर द्वारा निबंध, चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अर्श काउन्सलर एवं एएनएम द्वारा एडोलसेंट फ्रेंडली क्लब, युवा मैत्री केन्द्र, ऑउटरीच सेशन के माध्यम से माहवारी स्वच्छता से संबंधित समूह परामर्श दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य आईईसी नोडल पदाधिकारी, डॉ लाल मांझी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में जर्मन एनजीओ वॉश यूनाइटेड द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करना है।