पूर्वी चंपारण। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अतिव्यस्त बलुआ चौक स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दिनदहाड़े नकाबपोश हथियार बंद लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने लूट का प्रयास किया।घटना सोमवार करीब साढे दस बजे की है।
हालांकि लोगों के चिल्लाने एवं विरोध को देख लुटेरे लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाये। लोगों से घिरते देख लुटेरे बहु मंजिली इमारत पर अवस्थित श्रीराम फाइनेंस की कार्यालय से भागने लगे,इसी बीच शोर शराबा सुन मौके पर जुटे स्थानीय व्यवसायियो की भीड़ ने एक अपराधी को पकड़ लिया जिसके पास से दो पिस्टल व मैगजीन के अलावा फाइनेंस कार्यालय का हार्ड डिस्क व मोबाइल बरामद किया गया।
साथ ही लुटेरों की तीन बाइक भी बरामद की गई इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सदर श्रीराज एवं डीएसपी अरेराज रंजन कुमार नगर थाना इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे है।पकड़ा गया अपराधी छपरा जिला का बताया गया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।