मरकच्चो (कोडरमा)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इस बीच अयोध्या से आए अक्षत कलश’ देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाए जा रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर में उत्सव का माहौल है। इस बीच ’अक्षत कलश’ मरकच्चो प्रखंड के पंचायत नावाडीह 1 में सोमवार को पहुंचा।
वहीं अयोध्या से आए ये ’अक्षत कलश’ नावाडीह पंचायत के अलग-अलग गांवों में शोभा यात्रा के साथ निकला गया और सबको राम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित ‘अक्षत कलश’ नावाडीह पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर पहंुचने पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं दुर्गा मंडप से कलश को नावाडीह 1 समेत अगल बगल के गांव के मंदिरों में पहुंचाया गया, जहां पंडितो द्वारा पूजा अर्चन कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं पंडित श्रीकांत पांडेय ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा का अंत आ रहा है, अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। अब इससे बड़ी खुशी हिन्दुओं के लिए और क्या हो सकती है
। शोभा यात्रा में बैजन्ती देवी, धानेश्वर यादव, हरिहर साव, बसंत साव, ओम प्रकाश साव, मिथलेश साव, उमेश प्रसाद कुशवाहा, टूकलाल यादव, संजय रंजन, कौशल कुमार साव, मिथलेश साव, अनिल कुशवाहा, महेश वर्मा, प्रदीप पंडित, दीपक साव, मोहन वर्मा, समेत पंचायत के सैकड़ों राम भक्त शामिल थे।