कोडरमा। फेयर प्राईस शाॅप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को रामगढ़ के क्षत्रिय धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष ओमकार नाथ झा एवं प्रधान सचिव संजय कुंडू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में अपनी मांगों को लेकर चल रहे हड़ताल के संबंध में रणनीति तय करने के लिए पूरे झारखंड के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड अध्यक्ष सभी को आमंत्रित किया गया था। जिसमें 2 जनवरी को राज्य सरकार के आपूर्ति सचिव से संघ की जो वार्ता हुई थी, उसकी विस्तृत जानकारी सभा के पटल पर रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से पीमजीकेऐई के विगत 13 महीने के बकाया राशि के भुगतान, पूर्व की भांति अनुकंपा को बहाल करने, मानदेय व कमीशन की बढ़ोतरी पर चर्चा हुई। सचिव ने आश्वासन दिया कि कैबिनेट के पटल पर इसे रखी जाएगी। उम्मीद है कि आपकी मांगे मान ली जाय।
वहीं मंगलवार को केंद्र स्तर पर आॅल इंडिया फेयर प्राईस की वर्चुअल बैठक भी होगी, जिसमें सभी राज्य के प्रदेश अध्यक्ष आपस में वार्ता करेंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए संघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी जिले को सरकार के द्वारा पहल की गई बातों से 10 जनवरी को अवगत कराते हुए हड़ताल के संबंध में आगे की रणनीति तय की जाएगी। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल ने दी। आगे उन्होंने कहा है कि हमारे लाभुकों को राशन नहीं मिलने से जो परेशानी हो रही है, इसके लिए संघ की ओर से क्षमा चाहता हूं।
बैठक में राजेंद्र सिंह, मनोज यदुवंशी, गणेश स्वर्णकार, महानंद सिंह, अशोक कुमार विकास कुमार, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह, किशोर कुमार, विनय कुमार दास आदि मौजूद थे।