पूर्वी चंपारण। जिला उत्पाद पुलिस,तुरकौलिया व रक्सौल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में स्प्रिट के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया (बैरिया) चौक के समीप एक पिकअप से एक हजार लीटर स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
इससे पूछताछ पर पता चला कि उक्त स्प्रिट वह रक्सौल स्थित आईपी रोडलाइंस नामक ट्रांसपोर्ट से लेकर आ रहा था।जिसकी सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। ट्रांसपोर्ट ऑफिस में छापेमारी की गई।जहां से करीब चार हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्ट में हार्डवेयर व अन्य कार्य की आड़ में यहां से स्प्रिट कि तस्करी की जा रही है। जिसका प्रयोग शराब बनाने में हो रहा है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की आड़ में स्प्रिट की तस्करी की जा रही थी।इसको लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के पांच कर्मियो को डिटेन किया गया है।
ट्रांसपोर्ट के कागजात को जप्त कर इसके लिंकेज को खंगाला जा रहा है।जिसके बाद स्प्रिट तस्करी में शामिल लोगो का खुलासा होगा।उन्होने बताया कि जिले के सभी ट्रांसपोर्ट की जांच का आदेश दिया गया है।