रांची। रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुरुवार को जिला के सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, दारोगा के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस मीटिंग में वाहन चोरी के हॉट स्पॉट चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही वाहन चोरी रोकने के लिए सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया। इसमें कोतवाली, हटिया डीएसपी , रातू, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर,पंडरा और नगड़ी थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।
वाहन चोरी करने के लिए एसएसपी ने कई निर्देश दिये है। वाहन चोरी के दृष्टिकोण से थानावार हॉट स्पॉट की पहचान करें, जहां पर पिछले एक वर्ष में वाहन चोरी की घटनायें लगातार घटित हुई हो। वाहन चोरी का समय तथा स्थान की सूची तैयार करे। वाहन चोरी की घटनास्थल का कॉल डंप निकाले, हॉट स्पॉट पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी को तैनात करें, वाहन चोरी के घटनास्थल का सीसीटीवी निकाल कर आरोपितों की पहचान करें, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से वाहन के संबंध में पूरी जानकारी ले, वाहन चोरी के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर लगायें और हाट-बाजार में माईकिंग करें।