खूंटी। तपकारा थाना क्षेत्र के हुसीर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में सपना गुड़िया ( 14) की मौत हो गयी। वह तपकारा थाना क्षेत्र के कमड़ा कुदा टोली की रहनेवाली थी और संत कालासंस स्कूल कमड़ा में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। इस घटना में दो अन्य घायल हो गये। घायलों में गुटूहातु गांव की एनी गुड़िया (17) तथा हुसीर बड़का टोली का सैंथियल गुड़िया (17) शामिल हैँ।
घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में करने के बाद सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया। जानकरी के अनुसार तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर हुसीर गांव की ओर जा रहे थे। स्कूटी सैंथियल गुड़िया चला रहा था। रास्ते में हुसीर गांव के पास अनियंत्रित होकर तीनों गिर गये। तीनों को एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया। सपना की अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मौत हो चुकी थी। रात में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी।
सोमवार की सुबह सपना के माता-पिता अस्पताल पहुंचे तथा शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि सपना शनिवार को ही अपने घर से निकली थी। रात में उसने फोन कर सहेली के घर रुक जाने की बात घर वालों को बताई थी। घटना की सूचना पाकर झामुमो नेता रूबेन तोपनो, अरमान तोपनो आदि रेफरल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढाढ़स बंधाया। एएसआई रामजानुल हक ने साेमवार काे बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनाें को सौंप दिया गया।