कोडरमा। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अदा कदा हाथियों के कहर लगातार जारी है। इस दौरान हाथियों के झुंड ने जिले के अलग-अलग जगहों पर दस्तक दी है। हाथियों के घुसने से इन दिनों इलाके में भय का महौल बन गया है। हाथियों के झुंड में दो छोटे हाथी हैं और 10 से 15 से अधिक बड़े हाथी बताएं जा रहे हैं।
हाथी कोडरमा के जंगली रास्ते होते हुए प्रवेश करने की बात कही जा रही है। यह क्षेत्र में पहले भी हाथी का उत्पात देखने को मिला है। वहीं स्थानीय बताते हैं कि रविवार देर रात को हाथियों का समूह डोमचांच नगर पंचायत के आसपास देखा गया था। उनके आवाज से यह पता चला कि संख्या काफी अधिक है। रात में भय के कारण ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकले। सुबह जब घर से बाहर निकले तो पता चला कि हाथी क्षेत्र में घुस आए हैं। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी हाथियों को भगाने में लग गए।
वहीं वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि हाथी के आसपास नहीं जाए, अगर हाथी एक बार बिदक गया तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।