रांची: मंईयां सम्मान योजना की एक और डेडलाइन खत्म हो रही है, लेकिन लाभुकों के खाते में अबतक पैसे नहीं आये. अब फरवरी माह का भी डेडलाइन क्रॉस हो रहा है. नियम के मुताबिक हर माह की 15 तारीख तक लाभुकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर देना है. अब इस पर राजनीति शुरु हो गई है.
जल्द किस्त जारी नहीं होने पर भाजपा ने राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दे दी है. जवाब में सत्ताधारी दलों ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए विश्वास दिलाया है कि हर लाभुक को पैसे जरूर मिलेंगे.
मंईयां सम्मान योजना पर प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. मरांडी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि मंगलवार को फरवरी महीने की 11 तारीख हो जायेगी। वादे के अनुरूप मंगलवार तक प्रदेश की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जानी चाहिए, लेकिन अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर रही है. यदि आपकी सरकार ने तुरंत पहल नहीं की, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को सारा पैसा मिलेगा: झामुमो
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि हमारी सरकार ने ठान लिया कि पैसे देना है तो देना है. हम जुमलेबाज नहीं हैं. हेमंत सोरेन झारखंड के बेटे हैं और उनका दावा है कि सबको पैसे मिल रहे हैं. किसी महीने में थोड़ा विलंब होता है तो उसकी भरपाई की जाती है.
राज्यव्यापी आंदोलन का जवाब
सड़क पर आंदोलन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए नहीं मिलने पर भाजपा के लोग सड़क पर क्यों नहीं उतरे. महंगाई के खिलाफ क्यों नहीं आंदोलन किया. सिलेंडर का दाम 400 रु से 1400 होने पर क्यों नहीं सड़क पर उतरे. जब उनसे पूछा गया कि आखिर किस्त जारी करने में विलंब क्यों हो रहा है. जवाब में झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि कई वजहों से थोड़ा विलंब हो जाता है. लेकिन पैसा मिलेगा और अनवरत मिलेगा. झामुमो प्रवक्ता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार 1.36 लाख करोड़ लेकर बैठी हुई है. वो पैसे मिले होते तो आज यह नौबत नहीं आती.
दो माह का पैसा एक साथ चला जाएगा
इस मसले पर झारखंड कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में उनकी जमीन सिखक गई है. इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. और बिना कोई कारण वे मंईयां सम्मान योजना को मुद्दा बना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू ने भरोसा दिलाया है कि दो-चार दिन में लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.
जगदीश साहू ने यहां तक कहा कि दो माह का पैसा एक साथ चला जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विलंब पर राजनीति करने वाली भाजपा को बताना चाहिए कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में महिलाओं से किए वादे को क्यों नहीं पूरा कर रही है.
आपको बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को हर माह 1,000 रु. देने का प्रावधान था. यह व्यवस्था अगस्त, 2024 से शुरू हुई थी. नवंबर माह तक लाभुकों को 1,000 रु. दिए गये थे. लेकिन बाद में तत्कालीन सरकार ने 2,500 रु. देने की घोषणा कर दी थी. कैबिनेट से भी प्रस्ताव को पारित करा लिया गया था. इस कदम से समाज के कमजोर वर्गों की वैसी महिलाएं को राहत मिलेगी जो इसके लिए योग्य हैं और सरकार की योजना का उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना है. सरकार बनने पर वादे को पूरा करते हुए दिसंबर माह की बढ़ी हुई राशि को 6 जनवरी, 2025 को जारी किया था. उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर कुल 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के खाते में कुल 1,415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की थी.
इसी दौरान महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को पता चला कि बड़ी संख्या में वैसी महिलाएं लाभ ले रहीं हैं जो इसके लिए योग्य हैं ही नहीं. लिहाजा, सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन हो रहा है. इसमें कई खामियां सामने आ रहीं हैं. लिहाजा, प्रखंड और अंचल स्तर पर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है.