WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ : रामगढ़ में प्रसिद्ध व्यवसायिक संगठन रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय से कई कीमती सामानों की चोरी किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ पतरातु बस्ती रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोर दरवाजा एवं खिड़की तोड़कर चेंबर भवन में घुस गए और वहां से लाखों रुपए मूल के कीमती सामग्री की चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने चैंबर भवन का अलमीरा, दराज आदि को भी तोड़ दिया ।आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों ने इतमिनाना से घंटा चोरी की होगी।
बताया जाता है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है। इस घटना की जानकारी पाकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व रामगढ़ थाना प्रभारी आदि वहां पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.